चौथा सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल, 2009 को नई दिल्ली में आयोजित किया गया । भारत के उप राष्ट्रपति ने सिविल सेवा दिवस का शुभारंभ करते हुए राजैनतिक गठबंधन के युग में सिविल सेवा की भूमिका पर व्याख्यान दिया । उप राष्ट्रपति श्री हामिद अंसारी ने प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग द्वारा प्रशासन में नवप्रवर्तन के संबंध में संकलित बीवाईओबी – ब्रिगिंग योर ओन बाइट नामक एक पुस्तक का विमोचन किया । इस पुस्तक में विभिन्न मंत्रालयों/विभागों, राज्यों/संघ राज्या क्षेत्रों, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय संगठनों द्वारा सफलतापूर्वक निष्पादित किए गए विभिन्न नवप्रवर्तनों को कवर किया गया है । भारत सरकार के सचिवगण, मुख्य सचिवगण और अन्य सेवाओं के प्रमुख तथा विभिन्न केंद्रीय सेवाओं के अधिकारियों ने इस पूर्ण दिवसीय विचार-विमर्श में भाग लिया ।