इस विभाग द्वारा जन साधारण के कल्याण के प्रति स्वयं को पुनर्समर्पित और प्रतिबद्ध करने हेतु छठा सिविल सेवा दिवस 21 अप्रैल, 2011 को विज्ञान भवन में आयोजित किया गया । माननीय प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने सिविल सेवा दिवस समारोह का शुभारंभ किया और सभा को संबोधित किया श्री वी. नारायणसामी, माननीय राज्य मंत्री कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन, प्रधानमंत्री के प्रधान सचिव तथा मंत्रिमंडल सचिव ने शुभारंभ समारोह की शोभा में वृद्धि की । भारत सरकार के सचिवगण, अखिल भारतीय सेवाओं के प्रमुख, मुख्य सचिवगण, राज्य /संघ राज्य क्षेत्र तथा अन्य केंद्रीय सेवाओं के अधिकारीगण इस सिविल सेवा दिवस के अन्य प्रतिभागी थे । इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने तीन श्रेणियों अर्थात् व्यक्तिगत, समूह और संगठन में पांच पहलों को वर्ष 2009-10 के लिए लोक प्रशासन में उत्कृष्टता हेतु प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए । इस अवसर पर इस विभाग द्वारा प्रशासनिक सुधार पहल पर संकलित एक पुस्तका ‘’पीपुल फर्स्ट’’ का भी विमोचन किया गया । शासन में पारदर्शिता और नैतिकता, लोक सेवा प्रदायगी में सुधार, अवसरंचना विकास की चुनौतियां पर पैनल विचार-विमर्श आयोजित किए गए जिनमें समाज के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया और अपने विचारों का आदान-प्रदान किया ।